जालाैन, 16 मई . जनपद में पड़ रही भीषण गर्मी अब बिजली तंत्र पर भी भारी पड़ने लगी है. तापमान के साथ ही बिजली खपत भी तेज़ी से बढ़ी है, जिससे ट्रांसफार्मर ओवरलोड हो रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में कई स्थानों पर ट्रांसफार्मरों में आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं. इसको लेकर विद्युत विभाग सतर्क हो गया है और आमजन से सहयोग की अपील की है.
विद्युत विभाग के एसडीओ रिषभ राजपूत ने बताया कि लोग जब घर से बाहर जाएं तो लाइट, पंखा, कूलर व अन्य बिजली उपकरण बंद कर जाएं. उन्होंने कहा कि अधिक लोड की वजह से ट्रांसफार्मर ओवरहीट हो जाते हैं, जिससे आग लगने जैसी घटनाएं होती हैं. उन्होंने बताया कि विभागीय स्तर पर ट्रांसफार्मरों की नियमित निगरानी की जा रही है और जहां ज़रूरत है वहां क्षमता वृद्धि या ट्रांसफार्मर बदले जा रहे हैं.
एसडीओ ने यह भी कहा कि बिजली का विवेकपूर्ण उपयोग करें और फालतू उपकरण न चलाएं. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि बिजली आपूर्ति बाधित होने पर संयम रखें और तुरंत 1912 या नजदीकी विद्युत कार्यालय पर सूचना दें.
—————
/ विशाल कुमार वर्मा
You may also like
Realme GT 7T: 50MP कैमरा, डाइमेंसिटी 8400 मैक्स प्रोसेसर के साथ आएगा नया फोन, फीचर्स लीक
Weather Today : दिल्ली में आंधी, यूपी-हरियाणा में बारिश की संभावना, पहाड़ी राज्यों में हो सकती है ओलावृष्टि
9 जुलाई तक लखनऊ के चारबाग स्टेशन नहीं आएंगी कई ट्रेनें, रेलवे ने यह बताई वजह, देखिए लिस्ट
SBI, PNB, HDFC ग्राहकों के लिए जरूरी खबर: ATM से पैसे निकालना हुआ महंगा!
Suzuki Access Ride Connect TFT Edition स्कूटर लॉन्च, नए रंग और कलर स्क्रीन समेत कई और खूबियां