हरिद्वार, 07 मई . जिलाधिकारी के निर्देश पर अवैध मदरसों के खिलाफ चल रही कार्रवाई के क्रम में आज प्रशासन ने झबरेड़ा क्षेत्र में चार अवैध मदरसों को सील कर दिया.
बुधवार को प्रशासनिक टीम अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की टीम के साथ खाताखेड़ी गांव में पहुंची, जहां अवैध रूप से संचालित फीराजुल कुरान मदरसा को सील किया गया. इसके बाद टीम ने पाडली गेंदा में स्थित जामिया जहेनिया ट्रस्ट मदरसे को सील किया. सोहलपुर गाड़ा और इकबालपुर कमेलपुर में भी एक-एक मदरसे अवैध रूप से संचालित मिले, जिन्हें सील कर दिया गया.
उप जिलाधिकारी लक्ष्मी राज चौहान ने बताया कि अवैध रूप से चल रहे मदरसा संचालकों को पहले नोटिस जारी किए गए थे. नोटिस का जवाब नहीं मिलने पर चार मदरसों को सील किया गया है. बताया कि जिन मदरसों को सील किया गया है, उन्हें चलाने के लिए विभाग से कोई अनुमति नहीं ली गई है. कार्रवाई के दौरान प्रशासनिक टीम में तहसीलदार विकास अवस्थी, कानूनगो सुशील कुमार, अल्पसंख्यक विभाग से बॉबी कुमार, उप निरीक्षक नितिन बिष्ट, राजस्व उप निरीक्षक संदीप कुमार आदि मौजूद रहे.
/ डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
लाहौर का एयर डिफ़ेंस सिस्टम तबाह करने का भारत का दावा, पाकिस्तान ने 25 भारतीय ड्रोन गिराने की बात कही
ईरानी विदेश मंत्री से जयशंकर ने किया 'ऑपरेशन सिंदूर' का जिक्र, बोले, 'अगर हम पर सैन्य कार्रवाई हुई, तो कड़ा जवाब देंगे'
गोल्ड खरीदारों के लिए खुशखबरी, 1,400 रुपए से अधिक कम हुई कीमत
पोंटिंग ने 'अद्भुत करियर' के लिए 'शानदार दोस्त' रोहित को दी बधाई
Operation Sindoor के बाद भारतीय सेना की बड़ी कार्रवाई! पाकिस्तान के लाहौर में एयर डिफेंस सिस्टम को किया ध्वस्त, सीमा पार तनाव बढ़ा