कोलकाता, 04 मई . पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष को राजारहाट न्यूटाउन तृणमूल के युवा अध्यक्ष और उत्तर 24 परगना जिला परिषद के सदस्य मोहम्मद आफताबुद्दीन ने रविवार सुबह न्यूटाउन स्थित इकोपार्क में फूल भेंट किया. राजनीतिक हलकों में इस बात को लेकर चर्चा काफी तेज हो गई है.
सूत्रों के अनुसार, दिलीप घोष को उनकी शादी की बधाई देने स्थानीय तृणमूल नेता आफताबुद्दीन आए थे और फूलों का गुच्छ भेंट किया.
इस बारे में दिलीप घोष ने कहा कि वह हमारे पड़ोसी हैं. वह पहले हमारे खिलाफ थे अब फूल देने आये थे. अब अगर हर कोई मुझे नेता के रूप में स्वीकार करता है… मैं भाजपा का नेता हूं, अब पूरे समाज के लोग, अलग-अलग पार्टियों के लोग मुझे नेता के रूप में स्वीकार करते हैं. मुझे नहीं पता कि उन्होंने मुझमें क्या गुण देखा हैं… मैं उनकी भलाई की कामना करता हूं.
उल्लेखनीय है कि हाल ही में दीघा में जगन्नाथ मंदिर के उद्घाटन समारोह में भाजपा नेता दिलीप घोष अपनी पत्नी के साथ शामिल हुए थे. उनकी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद से भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं में आक्रोश व्याप्त है. आज तृणमूल कांग्रेस नेता के फूल भेंट करने की खबर फैलते ही राजनीतिक माहौल एक बार फिर गरमा गया है.
—————
/ गंगा
You may also like
One UI 7 Update Reportedly Causing Battery Drain on Samsung Galaxy Devices
IPL 2025 : रियान पराग ने निभाया 2023 का वायदा, एक ही ओवर में जड़े 5 छक्के लेकिन ...
सोना हुआ सस्ता! जानें 2025 में क्या होगा इसका भविष्य
दुनिया की सबसे महंगी गाय: 40 करोड़ रुपये में बिकी नेल्लोर नस्ल
अब गैस सिलेंडर की समस्या हुई खत्म, जल्द लॉन्च होगी डबल बर्नर सोलर चूल्हा.. सूरज की रोशनी से होगी चार्ज, जानिए उसकी प्राइस 〥