जालौन, 16 मई . जालौन जिले की प्रतिभाएं अब क्षेत्रीय सीमाओं को लांघकर राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना रही हैं. इसी कड़ी में शहर के मोहल्ला बघौरा निवासी गायक कलाकार नीरज कुमार आर्या द्वारा हाल ही में तैयार किया गया बुंदेली एलबम ‘बुंदेलखंड का राजाबाबू’ इन दिनों इंटरनेट पर छाया हुआ है. एलबम को 10 मार्च को यू-ट्यूब पर अपलोड किया गया था, जिसे अब तक 1 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं, वहीं 8 हजार से अधिक इंस्टाग्राम रीलें भी इस पर बनाई जा चुकी हैं.
नीरज कुमार आर्या ने बताया कि एलबम पूरी तरह से स्थानीय कलाकारों के सहयोग से तैयार किया गया है. इसमें उन्होंने खुद गीत लिखे और गाए हैं. उनके साथ नवीन शिक्षण संस्थान के सहायक अध्यापक महेंद्र कुमार दिवाकर, श्रद्धा राजपूत, राजा बाबू, टिंकू मौखरी, संजू बाबा, मानसिंह कारामाती और आरिस अली जैसे जनपद के ही कलाकारों ने अभिनय कर एलबम को जीवंत बना दिया. एलबम का प्रमुख गीत अब ये गाड़ी न रुक रई, जालौन जिले में धुक रई… युवाओं में खासा लोकप्रिय हो रहा है. ग्राम टीकर निवासी श्रद्धा राजपूत ने इसमें मुख्य महिला भूमिका निभाई है, जबकि संगीत संयोजन मिहिर यादव द्वारा किया गया है.
करीब दस वर्षों से कला क्षेत्र में सक्रिय नीरज आर्या इन दिनों फूलन देवी पर बन रही एक फिल्म में भी अहम किरदार निभा रहे हैं. उन्होंने बताया कि एलबम को मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स के चलते इसका अगला भाग भी जल्द ही रिलीज किया जाएगा.
‘राजाबाबू’ एलबम की सफलता ने न सिर्फ जिले के कलाकारों को मंच दिया है, बल्कि बुंदेलखंड की सांस्कृतिक विरासत को भी नई पहचान दिलाई है.
—————
/ विशाल कुमार वर्मा
You may also like
तनाव कम होने के बजाय और बढ़ गया, युद्धविराम पर नहीं बन पाई सहमति, दो घंटे में ही खत्म हो गई रूस-यूक्रेन शांति वार्ता
गोसाईगंज : पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश को लगी गोली
Ovarian cancer: भारत में महिलाओं में बढ़ रहे ओवेरियन कैंसर के मामले; इन सरल उपायों को अपना कर रहें सावधान
भारतीय शेयर बाजार का दमदार प्रदर्शन, एक हफ्ते में दिया 4 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न
India Defence Ministry : भारत के रक्षा बजट में ₹50,000 करोड़ की ऐतिहासिक बढ़ोतरी संभव