खरगोन, 6 मई . जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में जिले के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आज (मंगलवार को) प्रातः 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय, उमरखली रोड़, खरगोन में युवा संगम (रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेन्टिशिप मेला) का आयोजन किया जा रहा है.
इस युवा संगम में मराल ओवरसीज लिमि निमरानी तहसील कसरावद, एस.बी.आई. लाईफ इंश्योरेंस खरगोन, भारतीय जीवन बीमा निगम खरगोन, प्रतिभा सिन्टेक्स लिमिटेड पीथमपुर जिला धार, शिवशक्ति एग्रीटेक लिमि खरगोन, शिवम सक्योरिटी खण्डवा, नवभारत फर्टिलाईजर्स खरगोन, निमाड़ मोटर्स खरगोन, एगिस सिक्योरिटी वेन्चर इंदौर, वेलसन फर्टिलाईजर्स लिमि इंदौर, पी.जी. इलेक्ट्रोप्लास्ट लिमि. अहमदनगर महाराष्ट्र आदि विभिन्न प्रकार की प्रतिष्ठित निजी कंपनियों द्वारा रिक्त पदों फिल्ड ऑफिसर, सेल्स एक्जीकेटिव, मशीन ऑपरेटर, मोबीलाईजर, बीमा अभिकर्ता, सिक्योरिटी गार्ड पर भर्ती की जाएगी.
जिला रोजगार अधिकारी प्रीतिबाला सस्ते ने बताया कि रोजगार मेले में तकनीकी योग्यताधारी युवाओं के लिये भी अवसर उपलब्ध कराये जाएंगे. साथ ही स्वरोजगार के लिए ऋण प्रदाता शासकीय विभागों द्वारा भी युवाओं को स्वरोजागर संबंधी जानकारी प्रदान की जाएगी. मेले में 8वीं से स्नातक, स्नातकोत्तर, आईटीआई उत्तीर्ण युवक जिनकी उम्र 18 से 30 वर्ष हो, वे अपनी शैक्षणिक योग्यताओं की अंकसूचियां, रोजगार कार्यालय का पंजीयन, समग्र आईडी (अनिवार्य), जाति एवं मूल निवासी के प्रमाण पत्रों की छायाप्रतियां तथा अपने पासपोर्ट साइज के दो फोटो लेकर मेले में उपस्थित होकर लाभ उठा सकते हैं. अधिक जानकारी के लिये हेल्पलाइन नम्बर 07282-232787 पर सम्पर्क किया जा सकता है.
तोमर
You may also like
टूरिस्ट फैमिली: तमिलनाडु में बॉक्स ऑफिस पर चौंकाने वाली सफलता
1 मार्च से इन 5 राशियों को मिलने वाला है दौलत और शोहरत का असीम वरदान, सूर्य-शुक्र के शुभ योग से बैठेगी ऐसी ताल जो बना देगी इनको मालामाल! 〥
पुलिस की लापरवाही देख कोर्ट ने लगाई फटकार, रिमांड लौटाया
'पहलगाम हमले में मौतों की जिम्मेदारी ले केंद्र सरकार', रांची में बोले कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे
नेतृत्व की मांगों को पूरा करना 'बहुत कठिन' हो रहा था : कोहली