धर्मशाला, 05 मई . पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हिमाचल के साथ उठे पानी के मुद्दे पर स्पष्ट किया कि पंजाब का किसी से कोई विवाद नही है. उन्होंने कहा कि पंजाब के पास अतिरिक्त पानी नही है जिसे वह दे सके. भगवंत मान ने यह बात सोमवार को गगल एयरपोर्ट पर पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कही.
अपने कांगड़ा दौरे पर पंहुचे पंजाब के मुख्यमंत्री को इस दौरान हिमाचल प्रदेश पुलिस की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया.
एयरपोर्ट पर मीडिया के साथ उन्होंने पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश के साथ पानी के मुद्दे पर बात रखते हुए स्पष्ट किया कि पंजाब का किसी से कोई विवाद नहीं है, लेकिन राज्य के पास अतिरिक्त पानी नहीं है जिसे वह और दे सके. उन्होंने कहा कि हम हर साल अपने पड़ोसी राज्य को छह महीने के लिए जो पानी देते हैं और वह दे रहे हैं. अब हिमाचल दो महीने और पानी की मांग कर रहा है जबकि हमारे पास इतना पानी नहीं है.
उन्होंने आगे कहा कि पिछले 10 से 15 वर्षों में पंजाब ने काफी तरक्की की है. राज्य में कई नई नहरें विकसित हुई हैं और अब राज्य को अपनी जरूरतों के अनुसार पानी की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि हम विकास कर रहे है. किसानों की मांगें बढ़ रही हैं, ऐसे में पंजाब की प्राथमिकता अपने नागरिकों की जरूरतें पूरी करना है. इसके बाद गगल एयरपोर्ट से मुख्यमंत्री मान विशेष चॉपर के जरिए पंजाब के लिए रवाना हो गए.
गौर हो कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान बीती रात धर्मशाला में आईपीएल के मैच देखने पंहुचे थे.
/ सतिंदर धलारिया
You may also like
पाक सेनाध्यक्ष का आया बयान, कहा- अगर खतरा हुआ तो पूरी शक्ति के साथ देंगे जवाब
घर की खुदाई से निकली 400 किलो की तिजोरी, जब खोली गई तो देखने उमड़ा पूरा गांव … 〥
भारतीय अभिनेत्रियाँ वेश्याएँ हैं… पाकिस्तानी पत्रकार को उल्टी हुई
तनावपूर्ण स्थिति में पुतिन ने मोदी का समर्थन किया; पहलगाम के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाया गया
पाकिस्तान में भूकंप के तेज झटके; लोगों में भय का माहौल