वेबसाइट पर परीक्षा परिणाम उपलब्ध रहेगा
भोपाल, 6 मई . मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाईस्कूल (कक्षा 10वीं ), हायर सेकेण्डरी (कक्षा 12वीं) एवं विद्यालय पूर्व शिक्षा में डिप्लोमा (डी.पी.एस.ई.) मुख्य परीक्षा 2025 के परीक्षा परिणाम आज (मंगलवार को) घोषित होंगे. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सुबह 10 बजे अपने निवास कार्यालय समत्व भवन में दोनों बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम एक साथ जारी करेंगे.
मप्र माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा विभिन्न पोर्टल के माध्यम से परीक्षा परिणाम ज्ञात करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. विद्यार्थी एमपी बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर अपना परिणाम देख सकेंगे. इसके अलावा विभिन्न अखबारों की वेबसाइटों पर यह परिणाम जारी होंगे.
मध्य प्रदेश में इस साल एमपी बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षा 27 फरवरी से 19 मार्च तक आयोजित की गई थी, जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षा 25 फरवरी से 25 मार्च के बीच हुई थी. इस साल मप्र बोर्ड की की इन परीक्षा में 16,60,252 विद्यार्थी शामिल हुए थे. इनमें कक्षा 12वीं के 7,06,475 और कक्षा 10वीं के 9,53,777 विद्यार्थी शामिल हैं.
मोबाइल एप्स पर परिणाम प्राप्त करने के लिए
छात्र डिजीलॉकर के माध्यम से परीक्षा परिणाम देख सकेंगे. साथ ही गूगल प्ले स्टोर पर एमपीबीएसई मोबाइल एप अथवा एमपी मोबाइल एप पर भी अपना परीक्षा परिणाम ज्ञात कर सकते है.
तोमर
You may also like
'सार्वभौमिक भाषा है संगीत, इसे बांधना सही नहीं', सोनू निगम के समर्थन में बोले शान
मप्र बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी, 12वीं में 74.48 और 10वीं में 76.22 प्रतिशत परीक्षार्थी हुए उत्तीर्ण
शाहरुख खान ने विदेशी मीडिया के सामने दिया अपना परिचय
जम्मू नगर निगम ने राजीव नगर में बड़े पैमाने पर पॉलिथीन जब्त की
एसएमवीडीयू ने सॉफ्ट स्किल्स ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए किट और प्रमाणपत्र वितरण समारोह आयोजित किया