लुधियाना। आज यहां लुधियाना की ऐतिहासिक जामा मस्जिद में पंजाब के शाही इमाम व मजलिस अहरार इस्लाम हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुहम्मद उस्मान रहमानी लुधियानवी की अगुवाई में मुसलमान ने पहलगाम आंतकवादी हमले की लगातार निंदा जारी रखते हुए काली पट्टी बांध के जुम्मे की नमाज अदा की इस मौके पर शाही इमाम ने कहा कि इस नापाक हमले की जितनी भी निंदा की जाए वह कम है क्योंकि इस आतंकवादी हमले ने करोड़ों दिलों को जख्मी किया है शाही इमाम ने कहा कि आज 75 साल बीत जाने के बाद यह बात बार-बार महसूस हो रही है कि देश का बंटवारा करना एक बहुत बड़ी गलती थी और हम सभी इस गलती का नतीजा भुगत रहे हैं.
उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश एक नासूर बन चुका है जिसका इलाज किया जाना बहुत जरूरी है यह समय रोटियां सेकने का नहीं बल्कि एकजुट होकर दुश्मन को जवाब देने का है इस मौके पर शाही इमाम ने कहा कि पहलगाम हमले के बाद जहां पूरा देश आतंकवाद और पाकिस्तान की विरोधता करता नजर आ रहा है वहीं कई शरारती देश के अलग-अलग हिस्सों में अल्पसंख्यकों को निशाना बनाते हुए नजर आ रहे हैं जो की बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बात है उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को धर्म के आधार पर बहुसंख्यकों की ओर से निंदे जाना और उसके ऊपर जुल्म किया जाना भी गलत है शाही इमाम ने कहा कि इस मुश्किल समय में देश के अंदर आर्कजकता फैलाने वालों के खिलाफ भी सख्त रुख अपने की जरूरत है ताकि हम दुश्मन के सामने डट के खड़े नजर आए।
शाही इमाम ने कश्मीरी विद्यार्थियों को लेकर पंजाब पुलिस का किया धन्यवादबीते दिनों पहलगाम हमले के बाद पंजाब के अलग-अलग शहरों और जिलों में शिक्षा प्राप्त करने के लिए कॉलेज व यूनिवर्सिटी में कश्मीरी विद्यार्थियों की सुरक्षा को लेकर शाही इमाम मौलाना मुहम्मद उस्मान रहमानी लुधियानवी ने पंजाब पुलिस का धन्यवाद किया वर्णन योग है कि कुछ जगहों से यह शिकायत आई थी कि कुछ विद्यार्थीयों को शरारती तत्वों की ओर से तंग परेशान किए जाने की कोशिश की जा रही है इसके बाद शाही इमाम पंजाब ने डीजीपी पंजाब श्री गौरव यादव जी एडीजीपी श्री ए एस राय जी व एडीजीपी श्री प्रवीण कुमार सिन्हा से संपर्क किया इन अधिकारियों ने फौरन ही पंजाब भर में पुलिस मुस्तैदी बड़ा दी और बाहरी राज्यों के सारे ही विद्यार्थियों को तसल्ली हो गई कि वह पंजाब में सुरक्षित हैं।
You may also like
पहलगाम अटैक टू नेशन थ्योरी का ट्रेलर... जम्मू-कश्मीर में लगे राष्ट्रपति शासन, असीफ मुनीर का जिक्र कर बोले शंकराचार्य
बिहार में MTS समेत 7989 पदों पर भर्ती, 10वीं से पीजी तक को मौका ⤙
पाकिस्तान : पानी की आस में सूख रहे थे 'आंसू', अचानक झेलम में आई बाढ़!
Panic at Ranthambore Fort as Bear Enters Premises, Devotees Flee in Fear
वेदों से लेकर शास्त्रीय संगीत तक... वेव्स समिट 2025 में दिखेंगे भारत की कला और बॉलिवुड के रंग